जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ अधिकारीयों ने किया सेंट्रल पार्क हेलीपैड तथा पंडाल का निरीक्षण।

कानपुर-जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सेंट्रल पार्क हेलीपैड तथा पंडाल का निरीक्षण किया समस्त तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।


_निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव, एस०पी०,एल०आई०यू० महाप्रबंधक सेतु निगम आर०के० सिंह ,एसपी ट्रैफिक आदि उपस्थित है ।


Popular posts
शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षा ज्योति पखवाड़ा का समापन।
Image
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कानपुर ग्रमीण अध्यक्ष विनोद प्रजापति छात्र सभा की 51 सदस्यीय कमेटी घोषित करते हुए।
Image
काशीराम ट्रामा सेंटर व संयुक्त चिकित्सालय के न,व नियुक्त सीएमएस डॉ डीके सचान से सद्भावना की पहल समाचार पत्र से खास बातचीत की रिपोर्ट।
Image
रामादेवी चौराहे पर किसकी शह पर चल रहें हैं औरैय्या, उन्नाव व कानपुर देहात के अवैध टैम्पो व अन्य डग्गामार वाहन।
Image